शहर में एक टाइम खुलेगा नल, पानी के लिए तरसेंगे लोग…
राजनांदगाव। आखिरकार वहीं हुआ जिसका डर था, मोहारा एनीकट में पर्याप्त रॉ-वाटर नहीं होने के कारण शहरवासियों को अब एक समय (सुबह) ही पानी सप्लाई हो पाएगी। इससे गंभीर बात यह कि जब तक एनीकट में पर्याप्त जलभराव नहीं हो जाता यह व्यवस्था बनी रहेगी। यह समस्या निगम और जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से खड़ी हुई है।
क्योंकि निगम प्रशासन की माने तो यह समस्या पिछले पांच साल से चल रही है कि हर साल ग्रीष्म ऋतु के सीजन में पांच बार पानी बड़े जलाशयों से मंगवाए जा रहे हैं। इसके बाद भी नदी की सफाई में प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई।
शिवनाथ नदी के मोहारा घाट पर बने एनीकट के ऊपरी हिस्से में जमे सिल्ट (गाद) की 14 सालों से सफाई नहीं हुई है। इसके चलते ही क्षमता के अनुरूप मोहारा एनीकट में पानी स्टोरेज नहीं हो रहा और फरवरी महीने में ही मोखली और मटियामोती जलाशयों से पानी मंगवाने की नौबत आ गई। यहां से आ रहा पानी पर्याप्त नहीं होने की स्थिति में अब मोंगरा बैराज से भी 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।