तालिबान ने सरेआम की पत्रकार की हत्या…
काबुल। तालिबान ने काबुल की सड़क पर रिपोर्टिंग कर रहे एक टोलो न्यूज के पत्रकार की जमकर पिटाई की है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब तालिबान ये कह रहा है कि वो किसी के साथ गलत बर्ताव नहीं करेगा और उसके शासन में सभी आराम से काम कर सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले तालिबान ने टोलो न्यूज की दो महिला पत्रकारों को काम करने से रोक दिया था। टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक तालिबान ने इस पत्रकार की हत्या उस वक्त की जब वो काबुल में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उसी वक्त तालिबान के आतंकी ने उन्हें गोली मार दी।
जियार याद अफगानिस्तान में व्यापक रूप से फैली गरीबी और बेरोजगारी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे थे| इस दौरान उन्हें और उनके कैमरामैन को तालिबान के लड़ाकों द्वारा पीटा गया. काबुल के हाजी याकूब चौराहे पर दोनों की पिटाई की गई| इस पिटाई की वजह से जियार याद की मौत हो गई, जबकि कैमरामैन बुरी तरह घायल हो गया है| यहां गौर करने वाली बात ये है कि तालिबान ने कहा है कि वे देश में पत्रकारों को रिपोर्टिंग की आजादी देगा| मगर हालिया बर्ताव इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि एक बार फिर तालिबान की सत्ता में हुई वापसी पत्रकारों की मुसीबत बढ़ाने वाली है|
read more: गुंडागर्दी में लगाम लगाने 20 थानेदारों का तबादला…
वहीं, अफगानिस्तान की महिला पत्रकार वाहिदा फैजी ने बीबीसी से बात करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि अगर वह अफगानिस्तान में रहती हैं तो तालिबान उनकी हत्या कर देगा| वाहिदा ने कहा कि मुझे अपने मुल्क से बहुत प्यार है, लेकिन मैं यहां नहीं रह सकती हूं| उन्हें (तालिबान) को मालूम है कि मैं कौन हूं और क्या करती हूं| वे मुझे मार डालेंगे| काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान वाहिदा ने कहा कि इसके बाद मैं कभी अपने देश नहीं लौटूंगी| मैं यहां रह नहीं सकती हूं, मैं यहां सांस नहीं ले सकती हूं. तालिबान को मालूम है कि मैं पत्रकार हूं और वो मेरी हत्या कर देंगे|