घटनाछत्तीसगढ़बालोदराज्यस्वास्थ्य

जनता को मिलेगी सजा स्वास्थ विभाग की बड़ी भूल. जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में बहरहाल जनता की जान और स्वास्थ से खिलवाड़ करने केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी गयी है,कुछ महीनों पहले मोतियाबिंद के इलाज के लिए आने वाले फण्ड को जनता तक पहुंचने की सुविधा बंद कर जनता की स्वास्थ से खिलवाड़ कियागया।इस योजना को बंद हुए चंद दिन भी नही हुए और अब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा  सिजेरियन डिलीवरी को भी बंद कर दिया गया है। आपडौंडीलोहारा के नेता रात्रे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों  में नार्मल डिलीवरी तक के लिए पूर्ण सुविधा नही है ऐसे में सिरेजियन डिलीवरी होना नामुकिनहै।अगर जिला अस्पतालों में जाये तो एक ही समय मे ज्यादा  डिलीवरी होना मुमकिन नही होगा माँ और बच्चे की जान बचना है तो प्राइवेटअस्पताल का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन इसके लिए 40 से 50 हजार तक का खर्च उठाना पड़ेगा।गरीब परिवार कहाँ से इतने पैसों का इंतजामकरेगा अगर केंद्र और राज्य सरकार जनता को मिलने वाली सेवा को जनता तक नही पहुंचाएगी तो हम जनता के हक के लिए सड़क परउतरेंगे,और जनता की हक को दिलाकर रहेंगे जनता अपने हक की लड़ाई में आगे आये और आप का साथ दे..

प्रेस वार्ता में AAP के ज़िला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कही ये बातें, रखा जनता का पक्ष साथ ही बालोद विधायक से माँगा जवाब 

IMG_8568

 

akhilesh

Chief Reporter