राष्ट्रीय

केरल में फिर बढ़ रहा कोरोना(covid-19) का कहर… सरकार ने किया पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा…

केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए गुरुवार को बड़ा निर्णय लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते COVID-19 मामलों की वजह से 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देशभर में एक दिन में आ रहे नए मरीजों में सबसे ज्यादा तादाद केरल की है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए टीम कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।

akhilesh

Chief Reporter