छत्तीसगढ़

सोता रहा परिवार, इधर जेवरात व लाखों ले उड़े अज्ञात चोर

बालोद। जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। सोमनी थाना क्षेत्र के अंजोरा गांव में रविवार-सोमवार दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार अंजोरा निवासी प्रार्थिया मेम कुमारी ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे लोग रविवार रात को खाना खाकर परिवार सहित हो गए।

दरमियानी रात को अज्ञात चोर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे व पूजा घर के आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकदी रकम व एक जोड़ी सोने का झूमका 5 ग्राम कीमती 25000, एक जोड़ी सोने का टॉप्स सहित अन्य गहने कीमत 2 लाख 47 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए हैं। चोरी की घटना से सोमनी पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

akhilesh

Chief Reporter