LatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

राजधानी में बढ़ा डेंगू का खतरा, रोज मिल रहे हैं 15 से 20 मरीज……

राजधानी| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह काबू में नहीं है| इस बीच डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। आलम यह है कि शहर में ही डेंगू के 15 से 20 मरीज मिल रहे हैं। पिछले तीन दिनों में डेंगू से तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल जारी रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं| मंगलवार को नए मरीजों की संख्या सिर्फ एक थी।

READ MORE: बड़ा हादसा : एक ही परिवार के 4 सदस्य तेज बहाव की नदी में समा गए……

रायपुर में इस समय कोरोना के 44 मरीजों का इलाज चल रहा है| इसमें से 11 लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, बुधवार को डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इससे एक दिन पहले 22 लोगों में डेंगू पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने राजभवन और पुलिस लाइंस में जांच शिविर भी लगाए थे| राजभवन परिसर के तीन लोगों में अब तक डेंगू मिला है। पुलिस लाइन की एक लड़की में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के नए मरीजों में ज्यादातर छोटे बच्चे हैं। बुधवार को मिले 20 नए मामलों में 4 बच्चे शामिल हैं। पिछले तीन दिनों में शहर में 12 से ज्यादा बच्चे डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।

READ MORE: चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया कांग्रेस पार्षद, ग्रामीणों ने लात-घूंसों से की बेदम पिटाई……

गुढियारी, पहाड़ी नगर, पुरानी बस्ती, कनकलीपारा जैसे इलाकों में बच्चों में डेंगू का संक्रमण पाया जा रहा है| स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में जनवरी से अब तक 215 डेंगू के मरीज मिले हैं। अगस्त के इन 18 दिनों में सबसे ज्यादा डेंगू के 143 मामले सामने आए। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामसागरपारा में 307 घरों में दस्तक दी और स्रोत का पता लगाने की कार्रवाई की और कूलर, टायर और अन्य जगहों पर जमा पानी को खाली कराया. आज टिकरापारा में कैंप लगाकर जांच की जा रही है|

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube