छत्तीसगढ़जुर्म

तहसीलदार से चाकू दिखाकर लूट, जाँच में जुटी पुलिस…

बालोद। बालोद जिले के तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चार अज्ञात लोगों ने चाकू दिखाकर तहसीलदार से पर्स में रखें 6500 रुपए व एटीएम कार्ड की लूट लिए और ऑटो से धक्का देकर भाग गए। वहीं इस घटना से आहत तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने देर रात कोतवाली थाना में जाकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ अहम सुराग भी मिले है। घटना जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन के सामने की है।

तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने पुलिस को बताया वह शाम को 6 बजे करीब पैदल टहल रहे थे। तभी कांग्रेस भवन के पास ऑटो से चार युवक आया और पूछा की स्टेट बैंक कहां है। उन्होंने बताया यहां से कुछ दूर ही है तभी ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने कहा आप भी उधर ही जा रहे हो तो हमारे साथ ऑटो में बैठ कर चलो उनकी बातो पर यकीन कर तहसीलदार आटो में बैठ गए। तहसीलदार के पर्स में 6500 रुपए नगद व एटीएम कार्ड था। तहसीलदार ने डर से पर्स निकालकर दे दिया और उसे वहीं रास्ते में ऑटो से नीचे उतार दिया।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube