छत्तीसगढ़

5जी में सिम कन्वर्ट का दिया झांसा, शिक्षक से हड़पे थे 9 लाख

मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ में 4 जी सिम को 5जी में कन्वर्ट कराने के फेर में एक सरकारी शिक्षक से 9 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दो साइबर ठगों अभेष कुमार दास और राजेश दास को चंद्रमंडी, जमुई बिहार से गिरफ्तार किया है,जो आपस में सगे भाई है। मामले में पुलिस ने फेरीवाला बनकर पतासाजी की और आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि शिक्षक सूरज लाल सिंह ग्राम झुमरियापारा शिवपुर निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया कि 5 दिसंबर 24 को अज्ञात नंबर 9508400484 से कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने पूछा कि आप कौन सा सिम इस्तेमाल करते हैं। टीचर ने कहा कि वो फोर जी सिम इस्तेमाल करते हैं। शेष@पेज 8

5जी में सिम कन्वर्ट…

उन्होंने कहा कि आपको हर हाल में फाइव जी सिम इस्तेमाल करना है। ठग ने फोन कॉल के जरिए ही टीचर को कई स्टेप्स बताए जिसको पीड़ित फॉलो करता चला गया। सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद ठग ने टीचर से कहा कि आप अपना फोन 24 घंटे तक बंद रखना।

24 घंटे बाद फोन जब ऑन करोगे तो सिम अपने आप फाइव जी में कन्वर्ट हो जाएगा।

टीचर ने एक दिन बाद जब फोन ऑन किया तो उसका फोन चालू नहीं हुआ। शक होने पर वो भागा भागा एटीएम गया। बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए। उसके खाते से 9 लाख 7 हजार की रकम गायब हो चुकी थी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube