फावड़े से बेटे की हत्या, मामले में आरोपी पिता गिरफ्तार…
अंबिकापुर। फावड़े से हमला कर बेटे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। महुआ बीनने की बात को लेकर आरोपी ने 28 मार्च की सुबह घर में सो रहे अपने बड़े बेटे को फावड़ा से वारकर मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के अनुसार मदन साय मझवार ग्राम पेंडरखी चौकी केदमा थाना उदयपुर का रहने वाला है।
इसका बड़ा बेटा धन सिंह 28 मार्च की सुबह करीब 5 बजे घर में सो रहा था। महुआ बीनने जाने की बात को बोलते हुए मदन अपने बेटे को उठा रहा था। नहीं उठने पर गुस्से में आकर वह घर में रखे फावड़े से बेटे के सिर पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पत्नी ने घटना की सूचना केदमा चौकी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता मदन साय मझवार उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।