TOP STORIESछत्तीसगढ़जुर्म

विधायक को बचाते हुए जवान शहीद… ROP के जवानों पर किया नक्सलियों ने हमला…

छत्तीसगढ़|  नारायणपुर विधायक चंदन कश्पय आज बाल-बाल बच गये। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान जख्मी हो गया। घटना दुर्ग कोंदल इलाके की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक विधायक के लिए लगी ROP के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है, जिसमें आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया।

घटना आमादई और शिव मंदिर के बीच मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप दौरे पर ओरछा जा रहे थे। विधायक के काफिले के लिए अलग-अलग कैंपों से ROP लगायी गयी थी, इसी दौरान ROP के लिए लगे ITBP के जवान पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर ये हमला हुआ, वो मेन रोड है। उस रास्ते से कुछ ही मिनटों पहले विधायक का काफिला रवाना हुआ था। आशंका है कि नक्सली विधायक को भी निशाने बनाने की फिराक में थे।

READ MORE:भूपेश सरकार की बढ़ी समस्या… तबादले की मांग को लेकर शिक्षकों का सोशल मीडिया पर प्रदर्शन….

इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम शिवकुमार मीणा बताया जा रहा है। शिवकुमार मीणा ITBP 45 बटालियन का जवान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *