GeneralLatestछत्तीसगढ़

समग्र ब्राम्हण परिषद् ने किया कोरोना स्वास्थ्य के संकल्प वीरों का सम्मान

बिलासपुर – समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की बिलासपुर जिला ईकाई द्वारा आज सरकंडा में वैश्विक महामारी “कोरोना” से पीड़ित रोगियों की सुरक्षा सेवा एवं बचाव हेतु सेवा में संलग्न चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोन्टाइन सेंटर परिचारकों को उनके इस अविस्मरणीय योगदान एवं सेवा कार्य हेतु “संकल्प वीर” के रुप में सम्मानित किया गया.
शासन के दिशा निर्देशानुसार सोशियल डिस्टेंशिंग के पूर्णतया पालन में हुये इस आयोजन में कार्यक्रम संचालक श्रीमती सुषमा पाठक ने माता सरस्वती वंदना कर छत्तीसगढ़ राज्य में भारतवर्ष के प्रथम 50 सदस्यीय संस्थापक सदस्यों द्वारा संचालित संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की कार्यशैली तथा उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी एवं प्रदेश व्यवस्था सचिव श्रीमती अल्का तिवारी ने वर्तमान विषम परिस्थिति में अपनी सेवायें प्रदान करने वाले उपस्थित चिकित्सकों के प्रति संगठन की तरफ से आभार व्यक्त करते हुये उनके सेवा भाव को नमन किया. समग्र ब्राह्मण ‌मातृशक्ति परिषद् की बिलासपुर जिला ईकाई द्वारा “स्वास्थ्य संकल्प वीरों” को श्रीफल, गुलाब के फूल सहित लंचबाक्स देकर कृतज्ञता व्यक्त कर सम्मानित किया गया.


विगत फरवरी 2020 से भारत सहित पूरे विश्व में फैली हुई इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा एवं बचाव करने के लिये मानव कल्याण में लगे इन “स्वास्थ्य सेवा संकल्प वीरों” के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में डा.प्रदीप शुक्ला, डा.आरती पांडेय, डा.संदीप तिवारी. डा.अंजू तिवारी, डा.श्याम दुबे, डा.ऋतुराज, डा.स्नेहिल दीवान आदि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े “संकल्प वीरों” का सम्मान किया गया.
उपस्थित चिकित्सकों द्वारा इस सम्मान को बिलासपुर जिले में किसी सामाजिक संगठन द्वारा पहली बार उनके संबल तथा प्रोत्साहन के लिये किये जाने वाला कार्य बताते हुये किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर्मठता से पूर्ण करने का आश्वासन देते हुये सम्मान के समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् के प्रति आभार प्रकट किया तथा भविष्य में संगठन द्वारा मानव कल्याण तथा समाज हित के कार्यों में यथासंभव सहयोग देने की बात कही.
इस अवसर पर समग्र ब्राह्मण युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष पं.निखिल तिवारी, सचिव पं.शिवम अवस्थी, समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की श्रीमती विभा पांडेय, श्रीमती अल्का पांडेय, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती सरला उपाध्याय, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती पुनीता दुबे, श्रीमती सावित्री तिवारी, श्रीमती मीना पांडेय, श्रीमती मनीषा मिश्रा, श्रीमती दीपेश्वरी तिवारी, श्रीमती अल्का शुक्ला, श्रीमती पुष्पा तिवारी, श्रीमती सविता पांडेय, श्रीमती अचला तिवारी, श्रीमती निलिमा दुबे, श्रीमती रोमी शर्मा, श्रीमती रुद्राक्षी दुबे, श्रीमती रानी पांडेय, श्रीमती राधा पांडेय, डा.श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती माया दुबे, श्रीमती बिंदु पांडेय, श्रीमती गीतांजलि शर्मा, श्रीमती श्रद्धा उपाध्याय, श्रीमती वर्षा उपाध्याय उपस्थित थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *