छत्तीसगढ़

रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, दो महिलाओं और एक पुरुष को बनाया बंधक

रायपुर। रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की घटना सामने आई है। तीन बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और उन्हें बांधकर उनकी हवाले से चोरी की घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, चार अपराधी आर्मी के ड्रेस में पहुंचे थे और घर में घुसने के बाद उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने घर से करीब 60 लाख रुपये की नकदी और अन्य बहुमूल्य सामान लूट लिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग एकत्र किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है।

akhilesh

Chief Reporter