GeneralLatestछत्तीसगढ़रायपुर

कोरोना से रिटायर्ड अफसर की मौत,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है। रिटायर्ड PCCF केसी यादव का कोरोना से निधन हो गया है।कोरोना बीमारी की वजह आम से लोगों से लेकर अधिकारी और नेताओं तक ने जान गंवाई है. इसी बीच कोरोना रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को अनियंत्रित डायबिटीक की शिकायत के बाद दो दिन पहले ही एम्स में भर्ती कराया गया था. वो कोरोना सस्पेक्ट थे, जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जब रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले. अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई. यही कारण है कि मंगलवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. केसी यादव की अंतिम संस्कार आज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा

akhilesh

Chief Reporter