मूक बधिर महिला से रेप, आरोपी को मरते दम तक कैद की सजा
कवर्धा। जिला फास्ट ट्रेक कोर्ट ने मूकबधिर महिला के साथ बलात्कार करने वाले को उसके शेष प्राकृत जीवन काल के लिए कठोर कारावास की सजा दी है। 5 मई 2023 को रात्रि लगभग 11 बजे जब पीडि़ता अपने घर में अपने 9 साल के भतीजे के साथ अकेली थी। इसी दौरान आरोपी उसके साथ बलात्कार किया। जिसके बाद दूसरे दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
कुकदुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रकरण में अपर सत्र न्यायाधीश श्वेता श्रीवास्तव (फास्ट ट्रैक कोर्ट) ने सुरेन्द्र श्याम को मूक बधिर महिला के साथ रात्रि में उसके घर में घुसकर बलात्कार करने के आरोप में सजा सुनाई।