GeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही,,,

रायपुर। राजधानी रायपुर में दुर्ग की एक युवती के साथ उसके बायफ्रेंड ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दुर्ग पुलिस को दी।वहां से केस स्थानांतरित होकर रायपुर पहुंचा इसके बाद पुलिस ने केस दर्जकर आरोपित बायफ्रेंड की तलाश शुरू कर दी है।दुष्कर्म का यह मामला टिकरापारा इलाके के एक होटल का है।
टिकरापारा पुलिस थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि दुर्ग जिले की रहने वाली युवती रायपुर में एक निजी कंपनी में काम करती है। आरोपित भी यहीं निजी कंपनी में काम करता है।पांच साल पहले फेसबुक के जरिए दोनों में दोस्ती हो गई।देर रात तक दोनों साथ में चैटिंग किया करते थे।इसके बाद एक दूसरे से मिलने लगे। युवक ने युवती को प्रपोज करते हुए आई लव यू कह दिया।

लड़की को भी युवक से प्यार हो गया। उसके बाद दोनों अक्सर साथ में घुमने और समय बिताने लगे।कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच शादी की बात को लेकर अनबन हो गई।युवती ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो युवक ने साफ इनकार कर दिया।आरोप है कि वह युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बना चुका था। दोनों के बीच हुए झगड़े की वजह से ब्रेकअप भी हो गया था।

पुलिस के मुताबिक पिछले सप्ताह युवक ने फिर से युवती से संपर्क किया।उसने पुरानी बातें भूल कर नए सिरे से संबंध की शुरुआत करने का झांसा दिया और मनाने के बहाने टिकरापारा इलाके के एक होटल में बुलाकर बातचीत की।इस दौरान आरोपित ने फिर से संबंध बनाया और शादी करने से इनकार कर दिया।प्रेमी के धोखे से परेशान प्रेमिका ने बदनामी के डर से पुलिस के पास शिकायत नहीं की।बाद में उसने दुर्ग पुलिस से संपर्क कर युवक के खिलाफ शिकायत की।यही मामला अब टिकरापारा पुलिस थाने में पहुंचा है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube