Uncategorized

रायपुर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सड़कों पर कराया परेड

Raipur:- रायपुर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने अपराधियों को सड़कों पर कराया परेड. जानकारी के अनुसार तीन युवकों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बैरन बाजार पास दिनेश (बदला हुआ नाम) को दोपहिया वाहन से गिराकर लूट की घटना को अंजाम दिये थे।

तीनों में से एक कुख्यात आरोपी समीर उर्फ मुख्तार खान थाना आजाद चौक से पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।रायपुर पुलिस के X पुराना Twitter में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 14,700/- रूपये, टिफिन बॉक्स, बैग तथा एजेंसी की चाभी जप्त किया गया है । घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन सीजी/04/एनजी/1923 एवं 01 नग ब्लेड भी किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 485/23 धारा 394, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube