रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, 1 मार्च तक रहेगी रद्द सारनाथ एक्सप्रेस
भिलाई। रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को फिर 1 मार्च तक रद्द कर दिया है। रेलवे ने दुर्ग से चलने वाली गाड़ी 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को पहले तीन दिनों के लिए 19 से 21 फरवरी तक रद्द किया।
इसके बाद रेलवे यात्रियों ने दूसरी गाड़ी व अपने जाने की तारीख को आगे बढ़ाकर सफर करना चाहा। कई यात्रियों ने अगले तारीख पर टिकट भी बुक कर लिया, पर रेलवे ने यात्रियों को धोखे में रखकर फिर से परिचालनीक कारण बताकर 22 से 26 फरवरी तक गाड़ी को रद्द कर दिया।
अब इस गाड़ी को 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को भी रद्द कर दिया है। इससे इस रूट में जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस रूट वैसे भी कम ट्रेन चलती है। जो 2-3 ट्रेन चल रही है उसमें लंबी वेटिंग है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो गया है।
दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रेलवे ने 27 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। अब यह गाड़ी वाया सतना, ओहान, बांदा, कानपुर, सेंट्रल गोरखपुर के रास्ते होते हुए नौतनवा जाएगी।