छत्तीसगढ़

रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रायपुर-बिलासपुर की चार लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द…

रायपुर। रेलवे में ब्लॉक का दौर चल पड़ा है। रायपुर रेलमंडल के बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में बुधवार को साढ़े 3 घंटे के ब्लॉक के दौरान रायपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली 4 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, झारसुगुडा से गोंदिया के बीच चलने वाली ट्रेन बिलासपुर तक ही चलेगी। इस सेक्शन में रेलवे ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर रिलीविंग गर्डर का काम कराएगा। इसी तरह मोवा ओवरब्रिज के नीचे अंडरब्रिज से आवाजाही मंगलवार को रात 10 बजे से बंद कर दी गई। इस खस्ताहाल अंडरब्रिज का रेलवे 25 मार्च तक मरमत और रंगरोगन कराएगा। रेलवे प्रशासन बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक ले रहा है। ये काम होने पर ट्रेनों की आवाजाही रतार से होगी। इस काम को कई किस्तों में रेलवे करा रहा है। 19 मार्च को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक रहेगा। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों को दोनों से निकाला जाएगा। आज ये लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी बुधवार को ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों से ही आवाजाही करना होगा। मोवा रेलवे अंडरब्रिज की खस्ताहाल तस्वीर पत्रिका में प्रकाशित होने पर इस मामले को हाईकोर्ट ने विगत दिनों संज्ञान में लिया था। इसके बाद रेलवे सक्रिय हुआ। मोवा ओवरब्रिज से होकर रायपुर और बलौदाबाजार के वाहनों की आवाजाही होती है। जबकि अंडरब्रिज से आसपास के लोग आना-जाना करते हैं। इसके बावजूद इस अंडरब्रिज का मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है। इसे देखते हुए 18 से 25 मार्च तक मोवा रेलवे अंडरब्रिज में पुताई कराने का काम चलेगा। इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी। रेलवे के अफसरों ने ये काम कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। रेल अफसरों के अनुसार मोवा अंडरब्रिज की लाइटें, गंदगी दुरुस्त कराने का काम चलेगा। इस अंडरब्रिज से आने-जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने से मोवा ओवरब्रिज के आगे से यूटर्न होकर आवाजाही कर सकेंगे। झारसुगुड़ा-गोंदिया ट्रेन बिलासपुर तक सिलयारी ब्लॉक की वजह से झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यहीं से यह ट्रेन झारसुगुड़ा के लिए चलेगी। बिलासपुर से गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। ब्लॉक समाप्त होने पर कैंसिल लोकल ट्रेनें पहले जैसा चलने लगेंगी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *