डॉक्टरों से बातचीत के दौरान बोले राहुल गांधी -मुआवजा नहीं देने पर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए लिखूंगा चिट्ठी
दिल्ली | कोरोना संकट के बीच आज पूरे देश में डॉक्टर डे मनाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की और उनके हालात को लेकर चर्चा की।
कोरोना संकट के बीच आज पूरे देश में डॉक्टर डे मनाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की और उनके हालात को लेकर चर्चा की।
डॉक्टरों को लेकर चर्चा के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मुआवजा नहीं दिया। जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं चिट्ठी लिखूंगा। राहुल गांधी लगातार कोरोना को लेकर एक्सपर्ट से बातचीत कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने बुधवार को देश और विदेश में काम करने वाले भारतीय डॉक्टरों से बात की साथ ही कोरोना पर उनके अनुभव को भी जाना है। बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम आप सभी पर गर्व करते हैं। आप लोगों की वजह से ही हम आपने घरों में सुरक्षित हैं।
राहुल ने आगे कहा कि इस दौरान आप कैसे काम कर रहे हैं। ये वक्त आप सभी के लिए मुश्किल होगा। इसी दौरान डॉक्टरों ने सरकार से मुआवजे की मांग की। जिसके बाद कहा कि मैं आपके लिए सरकार को चिट्ठी लिखूंगा।
वहीं राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में अब कोरोना टेस्टिंग भी बंद कर दी गई है। ऐसे में कैसे कोरोने से फाइट करेंगे। इस संवाद के दौरान राहुल गांधी के साथ भारत ही नहीं अन्य विदेशों में रह रहे लोगों ने भी कोरोना पर चर्चा की।