खेलराष्ट्रीय

Battlegrounds Mobile India (PUBG) नए अपडेट में आ रही दिक्कत, ऐसे करे ठीक…

यूजर्स के लिए अभी हाल ही में जुलाई का अपडेट जारी किया गया था| इसको लेकर कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि इस अपडेट के बाद गेम में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं| इन दिक्कतों पर साउथ कोरियन डेवलपर Krafton ने भी बयान दिया है|

साउथ कोरियन डेवलपर Krafton ने बताया है कि उन्हें दिक्कतों के बारे में पता चल गया है| वो इसे फिक्स करने पर काम कर रहे हैं| Battlegrounds Mobile India काफी पॉपुलर बैटल रॉयल मोबाइल गेम बन चुका है| इसे लॉन्च के पहले ही हफ्ते में 34 मिलियन यूजर्स से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे| ‘

readmore: भारतीय खिलाड़ी दिखायेंगे अपना जौहर, टोक्यो पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था…

Battlegrounds Mobile India को ऑफिशियली भारत में 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था. इससे पहले इसे अर्ली एक्सेस को तौर पर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया था| इसको लेकर पहला मेजर अपडेट Krafton ने इस हफ्ते की शुरूआत में जारी किया था|

इस अपडेट के बाद में गेम में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. अपडेट के बाद गेम में कई तरह की दिक्कतें भी सामने आई है| इसको लेकर प्लेयर्स ने शिकायत की है\ इसमें सबसे बड़ी शिकायत ये थी Unicorn सेट आउटफिट्स के साथ लोडिंग स्क्रीन स्टक हो जाती है|

readmore: केपीएस ,कमल विहार के छात्र नीरज बांडेय ने ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज ‘परीक्षा के दूसरे चरण में बाजी मारी

Krafton ने इसपर कहा है जब तक इसे फिक्स नहीं कर लिया जाता है. इस आउटफिट का यूज प्लेयर ना करें\ दूसरी दिक्कत Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स को ये आ रही है लॉगिन डे 2 रिवॉर्ड ‘Bring on the Heat’ इवेंट के लिए Mission Card (S19) दिखा रहा है जबकि सीजन 19 पहले ही खत्म हो चुका है. इस इशू को फिक्स कर लिया गया है| जिन लोगों को ये दिक्कत आई उनको Mission Card (M1) दिया जा रहा है|

कुछ प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी ‘UC’ खरीदने में एरर मैसेज दिखाया जा रहा है| इसको लेकर कंपनी ने कहा वो गेम सेटिंग्स के बेसिक्स में जाकर कस्टमर सर्विस से कॉन्टैक्ट करें| इसके अलावा भी डेवलपर्स ने कुछ इशू को लिस्ट किया है| इसे फिक्स करने पर कंपनी काम कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube