छत्तीसगढ़रायपुर

जेल से हथकड़ी सहित भागा कैदी, जेल दाखिल होने से पहले हुआ रफ्फूचक्कर, 2 पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

रायपुर। रायपुर के केंद्रीय जेल परिसर से एक बंदी हथकड़ी सहित फरार हो गया। आरोपी का नाम शिव कुमार निषाद है। घटना के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। दरअसल आरोपी शिव कुमार निषाद पर स्थायी वारंट जारी था। विधानसभा थाने में उसके बाद कई मामले दर्ज थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को जब जेल दाखिल करने के लिए जेल लाया गया, तो उसी दौरान जेल कैंपस से आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया। रायपुर के एडिश्नल एसपी लखन पटले के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

लखन पटले ने बताया कि जिन दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वारंटी को जेल दाखिल कराने में लगी थी, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही दोनों की जांच भी की जायेगी। जानकारी के मुताबिक आरोपी शिव कुमार  पर चाकूबाजी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी वारंट पर गिरफ्तार करके आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट ने आरोपी को जेल दाखिल करने का निर्देश दिया। जिसके बाद विधानसभा थाने के 2 पुलिसकर्मी कोर्ट से जेल लेकर पहुंचे, लेकिन जेल कैंपस से वो फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube