LatestNewsराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का किया ऐलान

Pm Narendra Modi : देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार अगले पांच माह तक मुफ्त अनाज देगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर माह प्रत्येक सदस्य को पांच किलो चावल/गेंहू और 1 किलो चने दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए योजना के विस्तार का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठवीं बार 30 जून को राष्ट्र को संबोधित किया है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है। जुलाई से धीरे धीरे त्यौहारों को माहौल बनने लगता है। 5 जुलाई को गुरूपूर्णिमा है। इसके बाद सावन, रक्षबांधन, स्वतंत्रता दिवस आएगा। त्यौहारों का समय, जरूरत और खर्च को बढ़ाता है। इसके कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का फैसला लिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिवाली और छट्ट पूजा तक योजना का विस्तार किया गया है। इसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। आगामी पांच माह तक योजना लागू रहेगी। परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेंहू या चावल मुफ्त मिलेंगे। इसके अलावा एक किलो चने भी मिलेंगे।

90 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

इस योजना को बढ़ाने से सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। जबकि पहले तीन माह भी जोड़ दिए जाएं तो कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube