GeneralLatestNewsछत्तीसगढ़

जमीनी मामले इंटक जिलाध्यक्ष के घर पुलिस की दबिश…

कोरबा। जमीन खरीदी-बिक्री के मामले में आरोपी इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिह को पकड़ने कोरबा पुलिस ने एसबीएस कॉलोनी स्थित के उनके घर में दबिश दी| आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिस की टीम बैरंग लौट गई|

कोरबा सीएसपी योगेश साहू और दर्री सीएसपी लितेश सिह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी थी| मामले की जानकारी देते हुए कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि विकास सिंह के खिलाफ वर्ष 2020 में प्रार्थी महाराणा प्रताप नगर निवासी राजेश जायसवाल ने 20 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर शिकायत की थी. रामपुर चौकी में 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है|

 

akhilesh

Chief Reporter