छत्तीसगढ़

राजनांदगाव में 15 लाख की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुए सिर्फ 3300 रुपये

राजनांदगाव। शहर के केशर नगर में 25 फरवरी को एक सूने मकान का ताला तोड़कर 10 लाख रुपए नकदी व 5 लाख के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया था। प्रार्थी दिनेश अग्रवाल ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस व साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते एक मार्च को चोरी के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने बकायदा प्रेसवार्ता लेकर खुलासा किया। तीनों आरोपी को प्रेस के सामने पेश किया। इस मामले में चौकाने वाले तथ्य यह सामने आए हैं कि 15 लाख की चोरी में आरोपियों से सिर्फ 3300 रुपए की बरामद की है। ऐसे में 15 लाख की चोरी करने वाले आरोपी तीन से चार दिन में इतनी बड़ी रकम को कहां पर खर्च कर डाले।

प्रार्थी दिनेश अग्रवाल ने कोतवाली थाना मेें शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ 22 फरवरी को प्रयागराज कुंभ मेला गया था। घर में ताला लगा हुआ था। 25 फरवरी को जब वह घर लौटा तो ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर खुफिया जगह में रखे 10 लाख रुपए नकदी रकम व आलमारी में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ रखे सोने-चांदी के जेवरातों में से असली जेवरात की चोरी कर आर्टिफिशियल को छोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रतीक पिता उमराव उम्र 23 निवासी कन्हारपुरी, दुर्गेश 21 साल देवरी और उमेश पिता राजेश उम्र 19 साल निवासी टेलीफोन एक्सचेंज चौक थाना कोतवाली जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया।

akhilesh

Chief Reporter