GeneralLatestNewsTOP STORIESराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज भुज में करेंगे स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन, गुजरात को देंगे 4400 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज अपने गृह प्रदेश को 4400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे. इसके साथ ही वे आज कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी उद्घाटन के लिए स्मृति वन जाते समय भुज में 3 किलोमीटर लंबे रास्ते पर रोडशो भी करेंगे. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. जाहिर है उससे पहले मोदी की इस दौरे को चुनावी सियासत से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

स्मृति वन स्मारक गुजरात के भुज में 2001 में आए भयानक भूकंप में मारे गए 13,000 लोगों की याद में बनाया गया है. साथ ही करीब 470 एकड़ इलाके में बना यह स्मारक इस भयानक त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को भी दर्शाता है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में सरकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मारक में उन लोगों के नाम लिखे गए हैं, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई थी. साथ इसमें अत्याधुनिक ‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय’ भी है. यह संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की हालत, पुनर्निर्माण की कोशिशों और उनकी कामयाबी की कहानियों को दिखाता है.

Admin

Reporter