Latestघटनाराष्ट्रीय

ट्रैक्टर से टकराया प्लेन, बाल-बाल बची 200 यात्रियों की जान

पुणे से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ़्लाइट (AI-858) एक लगेज ट्रैक्टर से टकरा गई. इस फ़्लाइट में 200 से ज़्यादा लोग सवार थे. फ़्लाइट पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर रनवे की तरफ़ जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. एयरपोर्ट के अफ़सरों ने बताया कि इस घटना से फ़्लाइट का एक पंख और टायर डैमेज हो गया. बताया गया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस घटना की जांच कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर एयर इंडिया

घटना 16 मई की है. ये टक्कर तब हुई, जब फ़्लाइट शाम 4 बजे पुणे से उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपे ख़बर के मुताबिक़ यात्रियों में से एक, शहाब जाफ़री ने बताया कि उतरने से पहले उन्हें एक घंटे से ज़्यादा समय तक फ़्लाइट में ही बैठाया गया. जाफ़री का कहना है,

“बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी. उड़ान शुरू ही हुई थी, कि अचानक हमें तेज़ झटका महसूस हुआ. विमान रुक गया और एक घंटे से ज़्यादा समय तक चालक दल से कोई संपर्क नहीं हुआ. लंबे इंतजार के बाद पायलट ने अंततः हमें ख़बर दी कि विमान एक सामान वाले ट्रैक्टर से टकरा गया था. इसीलिए आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद हमें विमान से उतरने के लिए कहा गया और हमें वापस टर्मिनल तक ले जाया गया.”

जाफ़री आगे बताते हैं कि इसके बाद पूरी चेक-इन और सुरक्षा प्रक्रिया दोहराई गई. 8 बजे के क़रीब पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया और रात 9.56 बजे दूसरी फ़्लाइट यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. एक दूसरे यात्री ने बताया कि कई ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों की आवाजाही के बीच रनवे और टर्मिनल तक पैदल चलना पड़ा. इससे हमारी सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा हो गया था. हालांकि, एयर इंडिया की तरफ़ से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube