LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

बेमेतरा के दाढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा! कार चालक नाबालिक़ ने मारी टकर, मौक़े पर बाइक चालक की मौत।

बेमेतरा:- दाढ़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक कमलेश चंद्राकर, ठूनुपार (बिपतरा) का निवासी है जो की मोटरसाइकल से सामान ख़रीदी हेतु दाढ़ी आया था जहाँ दाढ़ी उमरिया मार्ग पर लगभग दोपहर 4 बजे Vagon R वाहन क्रमांक CG-25-4984 के वाहन चालक अक्षय त्रिपाठी पिता अनिल त्रिपाठी द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक चालक कमलेश चंद्राकर (51) को टक्कर मारी जिससे सिर पर गंभीर चोंट आने से मौके पर ही मौत होना बताया गया।

akhilesh

Chief Reporter