मां-बेटे की दर्दनाक मौत,अज्ञात गाड़ी ने मारी ठोकर
धमतरी। छट्टी कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार को कुरूद के पास अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया, जिससे बाइक सवार चालक और उसकी बड़ी मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी वाहन की तलाश की जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत कुरूद के डबरापारा वार्ड नं 8 निवासी शिरवंती बाई पति कृपाराम ढीमर उम्र 40 वर्ष और उसके देवर का लड़का डागेंद्र ढीमर उम्र 20 वर्ष शुक्रवार को ग्राम भटगॉव खोरपा छट्टी कार्यक्रम में गए थे, जहां से शनिवार को सुबह वापस अपने मोटरसाइकिल से वापस कुरूद आ रहे थे।
तभी करीब 10 बजे कुरूद संगवारी ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया, जिससे माँ बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए चीर घर लाया। पश्चात दोनों के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही हैं।