Uncategorized

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केवल 7 नए मरीज़…

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है। प्रदेश में अब सिर्फ 653 एक्टिव केस बचे हैं, जिसमें सर्वाधिक 84 कोरबा और सबसे कम सिर्फ एक केस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हैं। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 है, जो सोमवार को 42 थी।

read more:माता-पिता के सामने हुई दो बहनों की दर्दनाक मौत….

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। 10 जिलों में कोरोना के एक भी केस नही मिले हैं। बाकी जिलों में 10 के कम केस मिले हैं। रायपुर और जशपुर में सबसे अधिक 7-7 केस रिपोर्ट हुए हैं। बिलासपुर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.13 प्रतिशत पहुंच गई है, जो सोमवार को 0.14 थी। मंगलवार को 35855 सैंपल जांच किए गए, जिसमें 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

read more:3 दोस्तों ने किया अपनी ही दोस्त के साथ गैंगरेप……

यहां नहीं मिले नए केस
राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर और कांकेर।

प्रदेश में अब तक
मरीज-1004230
डिस्चार्ज-990022
एक्टिव- 653
मौत-13555
छत्तीसगढ- 1004230, आज- 47
रायपुर- 157849, आज- 7

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube