LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

ONLINE FRAUD: सिम KYC के नाम पर बैंक खाते से किए लाख रूपए पार….

रायपुर। अगर आपका लंबे समय से एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए| सिम का KYC (know your customer) पुराना बताकर शातिर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं| ऐसा ही वाकया राजधानी में बीएसएनएल यूजर के साथ हुआ, जिनका KYC अपडेट करने का झांसा देकर ठग ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया|

खम्हारडीह थाना पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर निवासी मनीष चंद्र कौशिक को अज्ञात शातिर ठग ने फोन कर बीएसएनएल सिम का KYC बहुत पुराना होने की बात कहते हुए पुनः KYC कराने के जरूरत पड़ेगी कहकर झांसे में लिया| इसके लिए क्यूएस एप डाऊनलोड कर 10 हजार रुपए जमा करने कहा था|

RAED MORE: विकास दुबे एनकाउंटर केस में पुलिस को मिली क्लीन चिट

एप डाउनलोड करने के बाद बाद शातिर ठग ने प्रार्थी को क्यूआर कोड भेजकर एसबीआई बैंक खाते से कई बार में 2 लाख 3 हजार रुपए निकाल दिए| शिकायत प्राप्त होते ही अज्ञात ठग के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा 420, 66 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *