GeneralLatestNewsUncategorized

अनियंत्रित होकर पलटी कार एक की मौत, तीन गंभीर

दंतेवाड़ा  छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लाक के सुरनार गांव में गुरुवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुरनार ग्राम पंचायत के ग्रामीण अपने गांव की समस्‍या को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर से मुलाकात करने गए हुए थे। शाम को वापसी के समय सुरनार गांव के पास ही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार एक शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्‍य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना कटेकल्याण में मामला पंजीबद्ध किया गया है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। मृतक सुरनार ग्राम पंचायत के पूर्व जनपद सदस्य थे, जो ब्लाक और जिला मुख्यालय के ग्रामीणों की समस्यों को लेकर कलेक्‍टोरेट जाते थे।
गुरुवार को भी ग्राम पंचायत की समस्‍या को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर से मिलने गए थे। कलेक्‍टर से मुलाकात के बाद गांव लौटते वक्‍त सभी हादसे का शिकार हो गए। सुरनार डडापारा के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गांव के पोदिया मंडावी की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में हिड़मा, हेमंत, कमलू गंभीर रूप से घायल हो गए।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube