छत्तीसगढ़

दो साल में रकम डबल करने का झांसा, सुपरवाइजर से 6 लाख रूपए की ठगी

राजनांदगाव। दो साल में रकम डबल करने का झांसा देकर डोंगरगांव थाना क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ परमानंद नेताम निवासी ग्राम चारभाठा कुमरदा से 6 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी परमानंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह चारभाठा के पोस्टऑफिस मेें सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। उसके परिचित के दीनादास ने वर्ष 2019 मे ज्ञानप्रकाश साहू, योगेश साहू व देव कृष्ण साहू से परिचय कराया। तीनों लोगों ने मिलकर दो साल में रकम डबल करने का लालच देकर प्रार्थी से 6 लाख रुपए ले लिए।

शिकायत में बताया है कि आरोपी ज्ञानप्रकाश पिता राजेन्द्र साहू निवासी नेहरू नगर भिलाई, योगेश कुमार साहू पिता राजेन्द्र निवासी कातुलबोड दुर्ग और देव कृष्ण साहू पिता नारद राम निवासी राम नगर भिलाई के द्वारा पैसे को डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी की है।

प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि दीनानाथ जो पूर्व परिचित था ने अन्य आरोपी से वर्ष 2019 में परिचय करवाया और उसे रकम को इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया। रकम दो साल में डबल करा देने का हवाला दिया था।

इस दौरान प्रार्थी ने 6 लाख रुपए आरोपी योगेश कुमार साहू को एसबीआई बैंक शाखा डोंगरगांव के माध्यम से आरटीजीएस कर उसके बैंक खाता एचडीएफसी बैंक शाखा भिलाई में ट्रांसफर कर दिया।

राशि प्राप्त होने के बाद से लगातार आरोपियों से संपर्क में रहा। कुछ समय बाद प्रार्थी ने अपने इन्वेस्ट किए गए रकम के संबंध में पूछताछ करता रहा, लेकिन कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया जा रहा था। समय सीमा समाप्त होने के बाद रकम वापस करने की मांग करने पर आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया और रकम भी वापस नहीं मिला। शिकायत पर पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

 

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube