अब छत्तीसगढ़ कि बेटियां करेगी नक्सलवाद का सफाया, दुर्गा फोर्स का घठन
सुकमा | नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलवाद से निपटने के लिए 32 महिला स्टाफ वाली दुर्गा फाइटर फोर्स का गठन किया गया है. सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नए रंगरूटों को एक महीने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
सुनील ने बताया “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, रक्षा बंधन के अवसर पर, छत्तीसगढ़ महिला कमांडो ने उनके लिए एक जिला रिजर्व फोर्स (DRG) टीम गठित करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की। प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है और टीम को ‘दुर्गा फाइटर्स’ कहा जाएगा। जिसमे 32 महिला कर्मचारी होंगी उन्हें एक महीने के लिए कमांडो ड्यूटी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। वे सभी सक्रिय कर्तव्यों का पालन करेंगे |
सुकमा के एसपी ने कहा कि एक सर्व-महिला बल के पीछे का विचार लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं।”