नवनिर्वाचित सरपंच शपथ के पहले सक्रिय, गांव में लगवाई स्ट्रीट लाइट, सफाई भी करवाई
बालोद। ओरमा ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच मंजुलता साहू शपथ ग्रहण के पहले ही गांव में सक्रिय हो गई हैं। चुनाव जीतने के 24 घंटे बाद गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है।
ग्राम ओरमा में स्थित तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। ग्राम ओरमा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उनके अभियान में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और सफाई कार्य किया। सरपंच मंजुलता साहू ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि गांव में नियमित रूप से सफाई होती रहे और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाऊंगी। सभी ने इस पहल की सराहना की और गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की नियमित सफाई व्यवस्था से गांव में स्वच्छता बनी रहेगी और बीमारियों का खतरा भी कम होगा।