नवनिर्वाचित पंच के पति ने शिवलिंग किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश
धमतरी। मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोटी करेली में एक व्यक्ति ने शिव मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छोटी करेली निवासी महेन्द्र तारक मंदिर के अंदर पहुंचा और शिवलिंग को खंडित कर दिया। मामला थाना तक पहुंचा और महेन्द्र तारक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महेन्द्र तारक की पत्नी वर्तमान में पंच निर्वाचित हुई है।