GeneralLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजीराष्ट्रीय

WhatsApp में आया नया फीचर, फोटो देखने के बाद अपने आप हो जाएगा डिलीट, ऐसे करें यूज…

नई दिल्ली| WhatsApp अब यूजर्स के लिए व्यू वंस फीचर को जारी कर रहा है| इस फीचर से फोटो या वीडियो को रिसीवर एक बार ही देखा जा सकता है. यूजर्स WhatsApp के नए वर्जन में इस फीचर को यूज कर सकते हैं|

READ MORE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे e-RUPI का शुभारंभ

WhatsApp के नए वर्जन को ऐपल के ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है| नए अपडेट के बाद WhatsApp इन-ऐप मैसज नोटिफिकेशन में भी बदलाव होगा| WhatsApp व्यू वंस फीचर को कुछ टाइम से टेस्ट कर रहा था|


इस फीचर से फोटो या वीडियो देख लेने के बाद गायब हो जाते हैं| हालांकि इस फीचर की एक खामी भी है| इससे फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर कंटेंट को सेव करके रखा जा सकता है|


भारत में WhatsApp का ये फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन के जरिए जारी किया जा रहा है| इस फीचर को एनेबल करना काफी आसान है| इसके लिए आपको किसी कॉन्टैक्ट को गायब होने वाले फोटो या वीडियो भेजने से पहले कैप्शन बार में मौजूद 1 आइकन पर क्लिक करना होगा|


इस फीचर से भेजे जाने वाले फोटो या वीडियो जब रिसीवर एक बार देख लेगा तब वो चैट में नहीं दिखेगा| मीडिया कंटेंट यूजर के फोटो या गैलरी में भी सेव नहीं होगा और इसे ऐप के जरिए फॉरवॉर्ड भी नहीं किया जा सकेगा| व्यू वंस फीचर से भेजे गए मीडियो को अगर यूजर्स 14 दिन तक ओपन नहीं करते हैं तो वो एक्सपायर हो जाएगा|


इसको स्क्रीनशॉट लेकर सेव किया जा सकता है| WhatsApp इस फीचर को सितंबर 2020 से ही टेस्ट कर रहा है| इस साल इसके बीटा टेस्टिंग को भी एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उतारा गया था| कुछ यूजर्स के लिए इस फीचर पिछले महीने लाया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube