GeneralLatestरायपुर

कलेक्ट्रेट स्थित मल्टी लेवल पार्किंग हुआ शुरू…

रायपुर।  कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य रुका हुआ था, जिसे टेस्टिंग कर बीते दिनों शुरू कर दिया गया है। पार्किंग शुरू होने से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर लगी वाहनों की लंबी कतार अब कम हो गई है। अब कलेक्ट्रेट और डिस्ट्रिक कोर्ट में आने वाले लोग मल्टी लेवल पार्किंग का इस्तेमाल करने लगे हैं।

READ MORE:घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामो में इतने की बढ़ोत्तरी…

कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, ऑक्सीजन गॉर्डन और घड़ी चौक बिल्डिंग में आने वाले लोग अब मल्टी लेवल पार्किंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सर्व सुविधा युक्त मल्टी लेवल पार्किंग में एक साथ 750 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। वहीं, इस बिल्डिंग को बनाने में लगभग 22 करोड़ से ज्यादा का खर्च बताया जा रहा है। मल्टी लेवल पार्किंग को सीसीटीवी और फायर सिस्टम से लैस किया गया है।

READ MORE:सिरफिरे आशिक ने पुलिस प्रेमिका को उतरा मौत के घाट…

इससे आने वाले दिनों में किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना ना हो सके। पांच मंजिला बनी इस इमारत में ऊपर से नीचे जाने के लिए दोनों ओर से लिफ्ट की सुविधा भी बनाई गई है। साथ ही ऊपर गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को लिफ्ट के सहारे आने-जाने में सुविधा हो सके।वहीं, कलेक्टर ने पार्किंग के बाहर गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। ऐसे लोग जिन्होंने पार्किंग होने के बावजूद कलेक्ट्रेट परिसर में गाड़ियां खड़ी की थी, उन पर चालानी कार्रवाई भी की गई है। कलेक्ट्रेट आने वाले सभी लोगों को मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube