मृतक के नाम पहुँच रही राशि; महतारी वंदन योजना में सामने आया फ़र्जीवाडा
कोटा- छत्तीसगढ़ के कोटा में आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा से प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही “महतारी वंदन योजना” में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां मृतक महिला को पात्र व सत्यापित कर योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यह पूरा मामला कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपोरा का है।
बता दें, मृतक चित्रा कोसले के पति सुरेंद्र कुमार कोसले के नाम से आवेदन क्रमांक MVY 001691481 महतारी वंदन योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से आवेदन में फोटो, दस्तावेज़ के साथ फर्जी हस्ताक्षर किया गया। इसकी जांच की जिम्मेदारी ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की थी। आवेदन की जांच में लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि, आवेदन सत्यापित हो गया और मृतक के खाता क्रमांक xxxxx20920 में महतारी बंधन योजना की 1 हज़ार रू राशि जाने लगी। समय रहते यदि मामला उजागर नहीं होता तो खाते में हर महीने राशि पहुंचती रहती…
2 साल पहले महिला की हुई मृत्यु
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 2 साल पहले महिला की मृत्यु हो गई है। वे दो बच्चों की मां थी। जिसका राशनकार्ड,आधार कार्ड,बैंक खाता का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मसले को लेकर सीईओ युवराज सिन्हा ने कहा कि, अगर ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।