शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में भीषण आग लगने से होटल हुआ जलकर खाक….
राजनांदगांव– शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में भीषण आग लगने से होटल पूरी तरीके जलकर खाक हो गया है। होटल में देर रात आग लग गई जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दमकल की गाड़ियां यहां पहुंची और लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है वहीं होटल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है।बड़ी दुर्घटना टल गई क्योंकि होटल में गैस का सिलेंडर रखा हुआ था और पुराने बस स्टैंड होने के कारण वहां गाड़ियां भी खड़ी थी।
शहर के पुराने बस स्टैंड में स्थित बजरंग होटल में देर रात भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि होटल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया और आग पर काबू पाने के लिए दमकल को लगभग 4 घंटे से अधिक मशक्कत करना पड़ा गनीमत यह रही कि होटल के अंदर रखे सिलेंडर को निकाल लिया गया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।साथ ही पुराने बस स्टैंड होने के कारण यहां आस-पास बहुत सारी गाडियों को भी नुकसान पुहुचा।वही होटल के संचालक का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है और वह शासन से अपील करते हैं कि उनके नुकसान की भरपाई हो और उन्हें मुआवजा मिले।वहीं घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे पार्षद का भी कहना है कि शासन के द्वारा एंड है मुआवजा मिलना चाहिए।
होटल में भीषण आग लगने से होटल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है और संचालक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया।आग लगने का कारण अज्ञात है देर रात लगभग 3 से 4 बजे के करीब होटल में आग लगी।मामले में पुलिस जांच में जुटी है।