विवाहिता ने की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार…
अम्बिकापुर। विवाहिता द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में जांच के बाद थाना गांधीनगर पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नमनाकला पावर हाउस के पास हाउसिंग बोर्ड निवासी वर्षा कुजूर पति आकाश अलदीप बेक 28 वर्ष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसे फांसी के फंदे से उतारकर स्वजन मिशन अस्पताल ले गए थे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था और इसकी सूचना पुलिस चौकी होलीक्रॉस अस्पताल में दी गई थी।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके मर्ग डायरी गांधीनगर पुलिस को सौंपी थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतका वर्षा ने पति के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति आकाश एलदीप बेक पिता स्व. अगस्टिन बेक उम्र 29 वर्ष के विरूद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला धारा 108 कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।