महादेव ऐप घोटाला: ED का दावा, CM बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़, टीएस सिंह देव बोले- एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग
Mahadev App News:- प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव बेटिंग एप मामले पर बड़ा दावा किया है। ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि दो नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर, 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। ईडी ने यहां तलाशी ली।
आगे कहा कि भिलाई में होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर एक कैश कूरियर असीम दास को रोका गया। जिसे विशेष रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भेजा गया था। ईडी ने उसके पास से 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की है। साथ ही कार और उनके आवास पर छापा मारा गया। असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में हाल ही में होने वाले चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता को देने की व्यवस्था की गई थी।
अभी इस मामले में जांच जारी है। कैश कैरियर आरोपी असीम दास को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। असीम ने पूछताछ में सीएम भूपेश का नाम लिया है।
ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है. ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते दिन ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध आय जब्त कर ली है। 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है।
टीएस सिंह का बयान
Mahadev App कार्यवाही को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा ये केवल आरोप है। जिसकी हमने उम्मीद भी की थी। इसके लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को हारते हुए देख रही है। ऐसे मेंं ये सब होना ही है। आरोप लगाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।