छत्तीसगढ़

डॉक्टर मित्र के भेजे गए गिफ्ट के लालच में गंवाए 78 लाख, ढाई माह बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

अंबिकापुर। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के सोशल मीडिया डॉक्टर मित्र द्वारा भेजे गए गिफ्ट व विदेशी मुद्राओं के लालच में लखनपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी 78 लाख 38 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। उसने मामले की रिपोर्ट साइबर सेल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंवरा निवासी रामाज्ञा सिंह (51)/ने साइबर सेल पुलिस को बताया कि जून 2024 में इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से यूके निवासी डॉ. मतिल्दा हैरिसन से उसकी दोस्ती हुई थी। डॉक्टर मित्र ने अपने सर्विस के 6 वर्ष के पूरे होने के खुशी में यूके से उसके लिए गिफ्ट भेजा था। डॉक्टर ने बताया कि गिफ्ट बॉक्स में आई फोन-14, टी शर्ट, परफ्यूम के अलावा विदेशी मुद्राएं हैं।

यूके के डॉक्टर मित्र…

उसने वॉट्सऐप मैसेज कर ये भी कहा कि आप गिफ्ट को लोकल ट्रांसपोर्टिंग चार्जेस जमा कर प्राप्त कर लेना। गिफ्ट बॉक्स में कुछ विदेशी मुद्राएं भी रखी हुई है, जिसका उपयोग कर लेना। बता दें कि खुद को व्यवसायी बताने पीड़ित ने कहा कि उसने अपने रिश्तोदारों से कर्ज लेकर भी पैसा भेजा है।

घटना के ढाई माह बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

78 लाख 37 हजार 999 रुपए देने के बाद भी पार्सल नहीं मिला तब उसे ठगी का एहसास हुआ। घटना के ढाई माह बाद उसने मामले की रिपोर्ट साइबर रेंज थाना अंबिकापुर में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 66 (डी), 3 (5), 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

गिफ्ट के लालच में डालता गया रुपए

कुछ दिन बाद कोरियर सर्विस मैनेजर ने फोन पर बताया गया कि आपका पार्सल आया है। उन्होंने डिलीवरी चार्जेस के नाम पर कई बार में डिक्लरेशन सर्टिफिकेट, कन्फर्म सर्टिफिकेट, मनिटरी फंड, इन्कम टैक्स सर्विस, इन्श्योरेंस, सर्विस चार्ज जैसे विभिन्न चार्ज बताकर रुपए की मांग की गई। रामाज्ञा सिंह विदेशी गिफ्ट व मुद्रा पाने के चक्कर में 17 जुलाई से 29 अक्टूबर 2024 तक कोरियर सर्विस मैनेजर दीपक शर्मा द्वारा दिए गए विभिन्न खाता नंबरों पर कई किस्तों में 78 लाख 37 हजार 999 रुपए ऑनलाइन दे दिया।

मामले में पुलिस सीएसपी दीपिका मिंज के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। जांच में पाया गया कि सिम को हैक कर ई-सिम से पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाइल भेजकर धोखाधड़ी की गई है। मामले में आरोपियों का फेरीवाला बनकर पतासाजी की गई और दो आरोपियों को जमुई बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर एमसीबी लाया गया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल व डेबिट कार्ड को जब्त कर खाते की राशि को फ्रिज कराया गया है। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, 2 डेबिट कार्ड, 4 सिम कार्ड बरामद किया गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube