छत्तीसगढ़

कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, 25 लाख से ज्यादा रकम लेकर हुए फरार

सरगुजा। सरगुजा जिले में 3 नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कट्टे और तलवार की नोक पर बदमाशों ने किराना कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर करीब 25 लाख रूपये के ज्वेलरी और कैश की लूट कर फरार हो गये। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

लूट की ये वारदात सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा का है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग से रिटायर्ड राधेश्याम गुप्ता का परिवार बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर पर सो रहा था। उनका बेटा अजय गुप्ता किराना दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे कट्टा और तलवार से लैस 3 नकाबपोश बदमाश घर के मेन गेट तोड़कर अंदर घुस गए। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इस बीच बदमाशों ने बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता समेत उनके दो बेटों के कमरे को खटखटाकर खुलवाया। उसके बाद पूरे परिवार को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर अलमारी में रखे कैश और सोने-चांदी के जेवरात निकलवा कर लूट लिए।

पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाशों ने महिलाओं से पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए। लूट की इस वारदात के बाद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के फोन छीन लिए। जिसे जाते समय घर के बाहर फेंक दिया। पूरे परिवार को घर के कमरों में बंद करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। पीड़ित परिवार ने बताया कि राधेश्याम गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से बंद नहीं होता था। उसे लुटेरों ने वैसे ही छोड़ दिया। जिसके बाद पोते ने घर में बंधक बने परिजनों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। इसके बाद लूट का शिकार हुए परिवार ने आवाज देकर पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम गुप्ता के भाई के परिवार को उठाया।

लूट की सूचना देर रात करीब 3 बजे सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देर रात ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास किया गया। पुलिस की जांच में किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की ये करतूत कैद हो गई है। पुलिस लूटे गए कैश और सोने-चांदी का आकलन कर रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर फरार बदमाशों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube