अब तक नहीं पकड़ाया तेंदुआ, सारी कोशिशें हुई नाकाम, नजर भी नहीं आ रहा
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट परिसर के भीतर ही तेंदुआ मौजूद है। वहीं उसकी तलाश में की जा रही है, पर अब तक की सारी कोशिश कामयाब नहीं हुई है। वन विभाग धमधा की टीम को भिलाई स्टील प्लांट में रात्रिकालीन गश्त करने के लिए लगा दिया गया है। मैत्रीबाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तलाशी का बीड़ा उठा रखा है। बीएसपी के अधिकारियों में इस बात को लेकर दहशत है कि तेंदुआ किसी कर्मचारी को नुकसान न पहुंचाए।
कर्मियों को अब नजर नहीं आ रहा तेंदुआ
भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल के पास तेंदुआ नजर आया। इसके पहले बार एण्ड रॉड मिल (बीआरएम) शिपिंग साइड में रात के वक्त तेंदुआ को देखा गया। दो जगह नजर आने के बाद संयंत्र कर्मियों को रात में 10 बजे दूसरे शिट से जाने और नाइट शिट में आने से डर लगने लगा।
वन विभाग व मैत्रीबाग ने संभाला मोर्चा
बीएसपी अधिकारियों ने इस विषय को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा किया। तब वन विभाग और मैत्रीबाग के अधिकारियों ने मिलकर प्लांट के भीतर मोर्चा संभाला। दो से अधिक पिंजरा लगाया गया है और 5 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। इसके बाद भी अब तक न तो विभाग के हाथ में तेंदुआ की तस्वीर मिली है और न केज में तेंदुआ पहुंचा है।