छत्तीसगढ़जुर्म

वाहन की चपेट में आया तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

छुरा। छुरा कोमाखान मार्ग पर मोंगरा के पास गुरुवार रात अज्ञात वाहन ने तेंदुआ को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही तेंदुआ कि मौत हो गई। घटना कि सुचना मिलते ही वन विभाग कि टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़ी तेंदुआ कि शव को सड़क से हटा कर सड़क किनारे किया।

घटना गुरुवार रात 9 से 10 बजे के आसपास कि बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार ज़ब दुर्घटना घटी तब घटना स्थल के पास कुछ लोग आलाव जलाकर आग ताप रहे थे तभी छुरा कि ओर से मारुति एक्को वाहन तेज गति से कोमाखान कि तरफ जा रहा था तभी मोंगरा गांव के पास बिरनीबाहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार एक्को के सामने तेंदुआ आ कर टकरा गया। तेंदुआ के एक्को कार से टकराने पर जोरदार आवाज आई, एक्को तेंदुआ को टक्कर मार कर आगे निकल गई फिर एक्को वाहन चालक गाडी मोड़कर वापस आकर तेंदुआ को सड़क पर तड़पते देखकर वापस कोमाखान कि तरफ भाग गये।

ग्रामीणों कि सुचना के बाद वन विभाग कि टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ तेंदुआ के शव को किनारे कर पंचनामा बनाकर शव को वन विभाग कार्यालय मे रखा गया है जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा दाह संस्कार किया जायेगा, मृत तेंदुआ का उम्र 2 साल के लगभग बताया गया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube