छत्तीसगढ़रायपुर

किसान की कीमती जमीन पर भू-माफिया की नजर, 10 लाख रुपए कर्ज के बदले हड़प रहे खेत

भिलाई। जेवरा सिरसा थाना प्रभारी को दिए गए एक लिखित शिकायत पत्र में करहीडीह निवासी ईश्वर निषाद ने भू-माफिया अशोकसिंह और उनके सहयोगी राजेश पर गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि अशोकसिंह ने 10 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन जब जमीन बेचकर राशि लौटाने की बात हुई, तो उन्होंने जबरदस्ती खाली स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर लेकर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया।

उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी को सौंपे आवेदन में ईश्वर ने बताया है कि 2021 में 10 लाख की जरूरत थी। जमीन का दस्तावेज रखने पर 10 लाख रुपए कर्ज दिया। ईश्वर को उनसे उसके दोस्त जसवंत साहू ने अशोकसिंह से मिलाया था।

जमीन का दस्तावेज रखने के संबंध में बताया कि अगर पैसा वापस नहीं करते हो, तब कोर्ट से जमीन कुर्की करवाकर वसूल किया जाएगा। वह परिवार की जमीन की फसल को 2021 से बेचकर ब्याज की रकम वसूल करता रहा। गारंटी स्वरूप कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया। उस पर क्या लिखा पता नहीं।

Admin

Reporter