अब शिक्षकों को पोर्टल पर दर्ज करना होगा अवकाश की जानकारी; आदेश जारी..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षकों के लिए लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने मुश्किलें बढ़ा दी है। अब शिक्षकों को अवकाश की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करानी होगी। इस संबंध में डीपीआई (DPI) ने सभी जेडी (JD) डीईओ (DEO), बीईओ (BEO) और प्रचार्यों को आदेश जारी कर दिया है। डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा की तरफ से जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों व कर्मचारियों की छुट्टी के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है :-eduportal.cg.nic.in/educationmanagement/login
डीपीआई ने कहा है कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों के सर्विस बुक से अर्जित अवकाश और अर्ध वैतनिक अवकाश तथा अन्य अवकाश शासकीय अभिलेख के आधार पर उक्त विभागीय पोर्टल में दो दिन के भीतर प्रविष्ट करें।