छत्तीसगढ़

कुंभ स्पेशल ट्रेन अब 5, 14 व 15 फरवरी को, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

भिलाई। शुक्रवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशेल ट्रेन नंबर 08761 सुबह साढ़े तीन बजे रवाना हुई। इस दौरान महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की खचाखच भीड़ रही है। ट्रेन दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते हुए रवाना हुई। ये दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन चार फेरों के लिए दौड़ेगी।

यह ट्रेन अब 5 फरवरी व 28 फरवरी को सुबह 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होगी। इस ट्रेन की सीट बुक भी बाकी ट्रेन की तरह ही होगी। वहीं इस ट्रेन में 4 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी और दो एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा है। इसके साथ ही दूसरी ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल 14 फरवरी को सुबह 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होगी।

akhilesh

Chief Reporter