KBC-13 : ज्ञानराज बने पहले प्रतिभागी, जीता 3.20 लाख रुपए….
मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति-13 (KBC-13) का आगाज हो गया है| सोमवार को हॉट सीट पर एक बार फिर अमिताभ बच्चन का जादू देखने को मिला| वे बहुत दिनों बाद अपने पुराने अंदाज में नजर आए| वहीं इस सीजन में कुछ बदलाव किये गए हैं| सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑडियंस को स्टूडियो बुलाया गया और एक उचित दूरी पर सभी को बैठाया गया| शो में पहले प्रतिभागी झारखंड के ज्ञानराज बने|
पांचवें सवाल के लिए ज्ञानराज ने अपने पहले लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 10 हजार रुपए जीते| 11वें सवाल तक आते-आते वे सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुके थे| 12वें सवाल का जवाब उन्होंने गलत बताया और 3.20 लाख रुपए जीतकर घर लौटे| अमिताभ बच्चन ने 6.40 लाख रुपए के लिए उनसे सवाल पूछा था- ‘किस भाषा में बाबरनामा लिखी गई थी?’ इसका सही जवाब चगताई भाषा है|
बता दें कि कोविड 19 की वजह से इस बार रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑडिशन तक सब ऑनलाइन हुआ है| सीजन 13 में स्टूडियो में दर्शकों को फिर से बैठाया गया| इसके साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल से खोल दिया गया जबकि पिछले सीजन में ऐसा नहीं था|
read more : पेट्रोलियम कंपनी से 17 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी…