छत्तीसगढ़ में निकला भारी मात्रा में भर्ती
कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम “CAMP” द्वारा 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा में कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण जिलों से भरी मात्रा में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है।
पदों का विवरण निम्नानुसार है –
1. इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन(EMT)
2. ड्राइवर
3. टेलीकॉलर
पदों के लिए सैक्षणिक योग्यता-
– EMT के लिए बी.एस.सी. नर्सिंग
– ड्राइवर के लिए 8वी कक्षा उत्तीर्ण, लाइट मोटर व्हीकल कमर्शियल लाइसेंस के साथ 2 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव
– टेलीकॉलर के लिए स्नातक व कंप्यूटर का ज्ञान(टाइपिंग स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट)
उपरोक्त पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार दिनाँक 01- 15 सितंबर 2023 तक इंडोर स्टेडियम स्वामी विवेकानंद सरोवर (बूढ़ा तालाब के सामने) रायपुर में किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट (यहां क्लिक करें) का अवलोकन करें।